Q23. Consider the following statements regarding Payment Banks:
1. It can't advance loans or issue credit cards.
2. It can accept demand deposits up to Rs 5 lakh.
3. It offers remittance services, mobile payments/ transfers/ purchases.
4. It offers banking services like ATM/debit cards, net banking and third party fund transfers.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q23. भुगतान बैंक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह ऋण नहीं प्रदान कर सकता है तथा क्रेडिट कार्ड निर्गत नहीं कर सकता है।
2. यह 5 लाख रुपये तक की माँग जमा स्वीकार कर सकता है
3. यह धन प्रेषण सेवाओं, मोबाइल भुगतान/हस्तांतरण/क्रय सेवा प्रदान करता है।
4. यह ए.टी.एम./डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग एवं तीसरे पक्ष को हस्तांतरण जैसी सेवाऐं प्रदान करता है।
दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:
(a) Only 1, 3 and 4
(a) केवल 1, 3 और 4
Payment bank performs the following activity:
भुगतान बैंक निम्नलिखित सेवाऐं प्रदान करता है-