Q41. Which of the following are not a monetary policy tools?
1. Commercial paper
2. Prepaid Payment Instruments
3. Open market operations
4. Liquidity Adjustment Facility
Select the correct answer using the codes given below:
निम्नलिखित में से कौन से मौद्रिक नीति का साधन नहीं हैं?
1. वाणिज्यिक पत्र 2. प्रीपेड भुगतान साधन
3. खुला बाजार संचालन 4. तरलता समायोजन सुविधा
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
Only 1 and 2
केवल 1 और 2
There are several direct and indirect instruments that are used for implementing monetary policy.
कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साधन हैं जिनका उपयोग मौद्रिक नीति को लागू करने के लिए किया जाता है।
रेपो दर
रिवर्स रेपो रेट
तरलता समायोजन सुविधा (LAF)
सीमांत स्थायी सुविधा (MSF)
बैंक दर
नकद आरक्षित अनुपात (CRR)
वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)
खुला बाजार संचालन (OMOs)
बाजार स्थिरीकरण योजना (MSS)