Q52. Consider the following statements with respect to impeachment procedure of the President of India:
1. The impeachment of the President is a quasi-judicial procedure in the Parliament.
2. The nominated members of either House of Parliament cannot participate in the impeachment of the President though they do participate in his/her election.
3. The elected members of the legislative assemblies of States and union territories do not participate in the impeachment.
Which of the above statement(s) is/are correct?
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद की एक अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया है।
2. संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग में भाग नहीं लेते है, यद्यपि वे इनके चुनाव में भाग लेते है |
3. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य महाभियोग में भाग नहीं लेते हैं।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(c) Only 1 and 3
(c) केवल 1 और 3
The nominated members of either House of Parliament can participate in the impeachment of the President though they do not participate in his/her election.
संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग में भाग ले सकते हैं, हालांकि इनके चुनाव में भाग नहीं लेते हैं।