Q76. Consider the following statements about Protected Areas
1. The definition of Protected Areas is given in the Wildlife Protection Act, 1972
2. In India protected areas are of five types only
3. The authority to designate any area as a protected area lies with both central and state governments
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q76. संरक्षित क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. संरक्षित क्षेत्र की परिभाषा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में दिया गया है।
2. भारत में संरक्षित क्षेत्र केवल पाँच प्रकार के होते हैं।
3. किसी क्षेत्र को संरक्षित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार केन्द्र एवं राज्य दोनों के पास है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(d) All of the above
(d) उपर्युक्त सभी
Wildlife Sanctuary and National Parks are notified by state governments through notifications. Community and Conservation Reserves are declared by Central Governments. Tiger reserves are declared by National Tiger Conservation Authority.
किसी क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने का अधिकार राज्य सरकार के पास है। सामुदायिक संरक्षण केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किया जाता है। बाघ संरक्षण क्षेत्र राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा घोषित किया जाता है।