Q76. You are district magistrate (DM) of a district which is prone to break-down of law and order due to communal sensitivity. Your child is hospitalized with a severe case of typhoid and you are on leave, but stationed at your district head-quarter. The Superintendent of Police (SP) of the district is also on leave and has gone to his home town in another state. A new recruited IPS officer who is posted as ASP has given in-charge of SP similarly a new recruited IAS officer who is posted as SDM has given in-charge of DM. During this period there is breakdown of law and order situation in a town of the district (100 kilometres from headquarter). You will
आप एक ऐसे जिले के जिलाधिकारी (डीएम) हैं, जहाँ सांप्रदायिक संवेदनशीलता के कारण कानून-व्यवस्था के ख़राब होने का खतरा रहता है। आपका बच्चा टाइफाइड के एक गंभीर मामले में अस्पताल में भर्ती है, और आप छुट्टी पर हैं, परन्तु आप अपने जिले के जिला मुख्यालय में ही तैनात हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी अवकाश पर हैं तथा दूसरे राज्य में स्थित, अपने गृह नगर में गए हैं। एक नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी जो सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में तैनात है, को प्रभारी एसपी तथा एक नवनियुक्त आईएएस अधिकारी जो सहायक जिलाधिकारी के रूप में तैनात है, को प्रभारी डीएम का कार्यभार सौंपा गया है। इस अवधि के दौरान जिले के एक कस्बे (मुख्यालय से 100 किलोमीटर दर) में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है। आप :