Q80. Consider the following statements about Hydrogen-enriched CNG:
1. HCNG may be used as a fuel of Internal Combustion Engine (ICE)
2. It is considered a cleaner source of fuel, more powerful and offers more mileage than even CNG.
3. India will be the first country to begin its trial as a fuel
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q80. हाइड्रोजन संवर्धित-CNG (HCNG) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. HCNG का प्रयोग आन्तरिक दहन इंजन में किया जा सकता है।
2. इसे एक स्वच्छ इंधन स्रोत के रूप में जाना जाता है जो CNG के अपेक्षा अधिक शक्तिशाली एवं माइलेज प्रदान करता है।
3. भारत प्रथम देश होगा जिसने इसका ईंधन के रूप में प्रयोग हेतु विचार किया है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) Only 1 and 2
(a) केवल 1 और 2
Trials of HNCG have been held in countries like US, Brazil and South Korea. Hence India is not the first one
HCNG की शुरूआती प्रयोग संयुक्त राज्य, ब्राजील एवं दक्षिण कोरिया जैसे देशों में हो चुकी है। भारत प्रथम देश नहीं है।.