Q98. Consider the following statement about ROSHNI
1. It functions under National Rural Livelihood Mission (NRLM).
2. It is technically and financially supported by World Bank.
3. It supports implementation of action plan under POSHAN Abhiyaan.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q98. रोशनी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अन्तर्गत कार्य करती है।
2. यह विश्व बैंक द्वारा तकनीकी और वित्तीय रूप से समर्थित है।
3. यह पोषण (POSHAN) कार्ययोजना का क्रियान्यवयन करता है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(c) Only 1 and 3
(c) केवल 1 और 3
रोशनी वीमेन कलेक्टिव्स लेड सोशल एक्शन का एक केन्द्र है।
यह हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत इसे स्थापित किया गया है।
यह यूनिसेफ इंडिया द्वारा तकनीकी और वित्तीय रूप से समर्थित है।
भोजन, स्वास्थ्य एवं पोषण तथा WASH (FHNW) के सामाजिक कार्य के लिए NRLM के रणनीति के अनुरूप तथा उसके हस्तक्षेप से महिला संग्रहकों के साथ कार्य करने का लक्ष्य है।
यह पोषण (POSHAN) अभियान के अन्तर्गत कार्ययोजना के क्रियान्यवयन में सहायता करता है।