राजपूत चित्रकला शैली के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. चित्रकला के राजपूत स्कूल को अक्सर "लोगों की कला" कहा जाता है।
2. इसके अंतर्गत मेवाड़, बशोली, बूंदी और मारवाड़ स्कूल हैं I
3. राधा-कृष्ण विषय इस प्रकार की पेंटिंग के प्रमुख विषय हैं।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?