शाह की भेंट हुदहुदों के मुखिया से हुई।
• मुझे मेरी बहन ने एक बहुत सुंदर भेंट दी।
• ऊपर वाले वाक्य में भेंट का मतलब मुलाकात से है, नीचे वाले वाक्य में उपहार से। तुम भी कोई ऐसे चार शब्द सोचो जिनके दो मतलब निकलते हों। उनका वाक्यों में प्रयोग करो।
(क) .................................................................................................................. |
(ख) .................................................................................................................. |
(ग) .................................................................................................................. |
(घ) .................................................................................................................. |
(क) |
अंबर – वस्त्र – भगवान कृष्ण पीला अंबर पहनते हैं। आकाश – अंबर पर अनेक तारे हैं। |
(ख) |
कलम – लेखनी – इसकी कलम सुन्दर है। काटना – राजा ने चोर का सिर कलम करवा दिया। |
(ग) |
अर्थ – मतलब – इस शब्द का अर्थ बताओ। धन – हर वस्तु के लिए अर्थ की आवश्यकता है। |
(घ) |
पत्र – चिट्ठी – मैंने माता को पत्र लिखा। पत्ता – जम़ीन पर पत्र पड़े हैं। |