स्थलों से घिरे हुए सागरों में तापमान की विभिन्नताएँ अपेक्षाकृत अधिक पायी जाती हैं क्योंकि किसी बंद सागर या झील में नदियां गिरती हैं किंतु उसमें से जल का निकास नहीं होता है व वाष्पीकरण अधिक होता है और वाष्पीकरण की अधिकता से लवणता की मात्रा बढ़ जाती है।