The velocity-time graph for the motion of two cars A and B, moving in the same direction along a straight path is shown in figure. If both cars start from rest at the same point and have acceleration 2 m/s2 up to a speed of 20 m/s. Now both of them continue at constant speed of 20 m/s. If A has travelled 36 m at the instant when B starts, then the distance between A and B, when the speed of B reaches 20 m/s is
चित्र में सरल पथ के अनुदिश समान दिशा में गतिमान दो कारों A व B की गति के लिए वेग-समय आरेख दर्शाया गया है। यदि दोनों कारें समान बिंदु पर विराम से गति प्रारम्भ करती हैं तथा इनमें 20 m/s की चाल तक 2 m/s2 का त्वरण होता है। अब ये दोनों 20 m/s की नियत चाल से निरन्तर गति करती हैं। यदि B के प्रारम्भ होने के क्षण पर A द्वारा 36 m की दूरी तय कर ली जाती है, तब B की चाल 20 m/s होने पर A व B के मध्य दूरी है