This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : When a ferromagnetic material is inserted into the coil of a moving coil galvanometer, both the current and voltage sensitivity of the galvanometer decreases.
A : जब एक चल कुण्डली गैल्वेनोमीटर की कुण्डली के अन्दर एक लौह-चुम्बकीय पदार्थ को प्रवेशित किया जाता है, तब गैल्वेनोमीटर की धारा तथा वोल्टता सुग्राहिता दोनों घटती हैं।
R : Current sensitivity and voltage sensitivity are directly proportional to the magnetic induction in the coil.
R : धारा सुग्राहिता तथा वोल्टता सुग्राहिता दोनों, कुण्डली में चुम्बकीय प्रेरण के समानुपाती होती हैं।