This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Air moves from a region of high air pressure to region of low air pressure.
A : वायु उच्च वायु दाब वाले क्षेत्र से निम्न वायु दाब वाले क्षेत्र की ओर गति करती है।
R : The cause of difference in air pressure is uneven heating of earth’s surface.
R : वायु दाब में अन्तर का कारण पृथ्वी की सतह का असमान रूप से गर्म होना है।