This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : When an object is placed infront of a plane mirror, then the distance between object and its image formed by the mirror is twice of its distance infront of the mirror.
A : जब एक वस्तु को किसी समतल दर्पण के सामने रखा जाता है, तब वस्तु तथा दर्पण द्वारा निर्मित इसके प्रतिबिम्ब के मध्य दूरी, दर्पण के सामने इसकी दूरी की दोगुनी होती है।
R : In case of plane mirror, image formed is laterally inverted.
R : समतल दर्पण की स्थिति में, निर्मित प्रतिबिम्ब पार्श्विक रूप से उल्टा होता है