This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : The angles between south and east and south and west are supplementary angles.
A : दक्षिण एवं पूर्व और दक्षिण एवं पश्चिम के मध्य कोण संपूरक कोण हैं।
R : When the sum of the measures of two angles is 90°, the angles are called complementary angles.
R : जब दो कोणों के माप का योगफल 90° है, तब कोण पूरक कोण कहलाते हैं।