This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Animals in the tropical region are adapted to extremely cold climate.
A : उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के जंतु अत्यधिक सर्द जलवायु के लिए अनुकूलित होते हैं।
R : Animals living in polar regions have some special characteristics such as white fur, strong sense of smell, etc.
R : ध्रुवीय क्षेत्रों में रहने वाले जंतुओं में कुछ विशेष गुण होते हैं जैसे कि शरीर पर सफेद फर, सूँघने की तीव्र शक्ति, इत्यादि।