This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : In an electrolyte, current is maintained by the flow of positive ions only.
एक विद्युतअपघट्य में, धारा केवल धनात्मक आयनों के प्रवाह द्वारा व्यवस्थित रहती है।
R : Copper sulphate solution is an electrolyte.
कॉपर सल्फेट विलयन एक विद्युत अपघट्य होता है।