This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Pulling a small box is easier than pushing on a rough surface.
A : किसी खुरदरे पृष्ठ पर एक छोटे बक्से को धकेलने की अपेक्षा इसे खींचना अधिक आसान होता है।
R : Normal reaction is lesser in pulling than in pushing.
R : अभिलम्ब प्रतिक्रिया का मान धकेलने की अपेक्षा खींचने में कम होता है।