This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : When a body is dropped or thrown horizontally from same height, it would reach the ground after same time.
A : जब एक पिण्ड को समान ऊँचाई से गिराया जाता है या क्षैतिज रूप से फेंका जाता है, तब यह समान समय के बाद धरातल पर पहुँचेगा।
R : Horizontal velocity has no effect on the vertical direction motion.
R : क्षैतिज वेग का ऊर्ध्वाधर दिशा में गति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।