This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Cell membrane regulates the movement of materials between the cell and outer environment.
A : कोशिका झिल्ली, कोशिका तथा बाहरी वातावरण के बीच पदार्थों की गति को नियमित करती है।
R : The presence of cell membrane enables the cells of plant to exist in hypotonic media without bursting.
R : पादप की कोशिकाओं में स्थित कोशिका झिल्ली, कोशिका को अल्पपरासरी माध्यम में बिना फटे जीवित रहने देती है।