This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : The general ways of preventing infections mostly relate to preventing exposure.
A : संक्रमण से बचने की सामान्य विधि है रोगी से दूर रहें।
R : Viruses and bacteria multiply very quickly, while worms multiply very slowly in comparison.
R : वाइरस तथा बैक्टीरिया में गुणन अत्यंत तेजी से होता है जबकि तुलनात्मक रूप से कृमि में गुणन मंद होता है।