This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : If A(3, 7), B(x, 4) and C(3, 1) are the vertices of a triangle ABC and its perimeter is 16 units, then the value of x can be –1.
A : यदि A(3, 7), B(x, 4) तथा C(3, 1) एक त्रिभुज ABC के शीर्ष हैं तथा इसका परिमाप 16 इकाई है, तब x का मान –1 हो सकता है।
R : If P(x1, y1) and Q(x2, y2) are the end-points of a line segment PQ, then coordinates of mid-point of PQ are (x1+x22,y1+y22).
R : यदि P(x1, y1) तथा Q(x2, y2) एक रेखाखण्ड PQ के सिरे बिन्दु हैं, तब PQ के मध्य बिन्दु के निर्देशांक (x1+x22,y1+y22) हैं।