This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : If the angles of a convex polygon are the terms of the A.P. 120°, 125°, 130°, …, then it has 16 sides.
A : यदि उत्तल बहुभुज के कोण स.श्रे. 120°, 125°, 130°, …, के पद हैं, तब इसमें 16 भुजाएं है।
R : The sum of the angles of a polygon of n sides is (n – 2) 180°.
R : n भुजाओं वाले बहुभुज के कोणों का योगफल (n – 2) 180° है।