This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Oxidising-reducing reactions are some of the most common chemical means to breakdown molecules.
A : उपचयन-अपचयन अभिक्रियाएँ अणुओं के विघटन की कुछ सामान्य रासायनिक युक्तियाँ हैं।
R : The process of acquiring oxygen from outside the body and to use it in the process of breakdown of food is called respiration.
R : शरीर के बाहर से ऑक्सीजन को ग्रहण करना व खाद्य पदार्थ के विघटन में उसका उपयोग श्वसन कहलाता है।