This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : It is advised that don’t hold the clinical thermometer by its bulb while reading it.
A : डॉक्टरी थर्मामीटर का उपयोग करते समय इसे बल्ब से नहीं पकड़ने की सलाह दी जाती है।
R : Because the level of mercury may change from the actual reading by our body temperature.
R : क्योंकि हमारे शरीर के तापमान से पारे का तल वास्तविक पठन से बदल सकता है।