This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Woollen clothes keep us warm during winter.
A : शीतकाल में ऊनी वस्त्र हमें गर्म रखते हैं।
R : Wool is a poor conductor of heat and it traps air in between the fibres.
R : ऊन ऊष्मारोधी है तथा ऊन के रेशों के बीच में वायु फंसी (ट्रैप) रहती है।