This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : For a body falling freely from rest, gravitational potential energy decreases.
A : विराम से स्वतंत्र रूप से गिरते हुए एक पिण्ड की गुरूत्वीय स्थितिज ऊर्जा घटती है।
R : Work done by non-conservative forces on the body is equal to increase in its potential energy.
R : पिण्ड पर अ-संरक्षी बलों द्वारा किया गया कार्य इसकी स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि के बराबर होता है।