This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : A section of DNA that provides information for one protein is called gene for that protein.
A : एक प्रोटीन हेतु सूचना प्रदान करने वाला डीएनए (DNA) का एक खंड उस प्रोटीन के लिए जीन कहलाता है
R : Cellular proteins are the information source for making gene in the cell.
R : कोशिकीय प्रोटीन, कोशिका में जीन निर्माण के लिए सूचना के स्त्रोत होते हैं।