This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Entropy change in reversible adiabatic expansion is zero for an ideal gas system.
A : एक आदर्श गैस निकाय के लिए उत्क्रमणीय रूद्धोष्म प्रसार में एन्ट्रॉपी परिवर्तन शून्य होता है।
R : Entropy loss due to decrease in temperature is not compensated by entropy increase due to increase in volume, in reversible adiabatic expansion of an ideal gas.
R : एक आदर्श गैस के उत्क्रमणीय रूद्धोष्म प्रसार में ताप में कमी के कारण एन्ट्रॉपी में कमी की प्रतिपूर्ति आयतन में वृद्धि के कारण एन्ट्रॉपी वृद्धि के द्वारा नहीं होती।