This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : In a sample of gas at a particular temperature, the fraction of molecule having speed equal to Ump is maximum.
A : एक विशेष ताप पर गैस के एक नमूने में, Ump के बराबर चाल वाले अणुओं का प्रभाज अधिकतम होता है।
R : The value of Ump for a sample of gas at a particular temperature is √3RTM.
A : एक विशेष ताप पर गैस के नमूने के लिए Ump का मान √3RTM होता है।