This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Vanilla, onion and clove can be used as olfactory indicators.
A : वैनिला, प्याज तथा लौंग का उपयोग गंधीय सूचकों के रूप में किया जा सकता है।
R : Olfactory indicators change the colour of acidic and basic solutions.
R : गन्धीय सूचक अम्लीय तथा क्षारकीय विलयनां के रंग को परिवर्तित कर देते हैं।