This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Roots of the equation x2 + 4x + 7 = 0 are imaginary.
A : समीकरण x2 + 4x + 7 = 0 के मूल काल्पनिक हैं।
R : If the discriminant of a quadratic equation is negative and the coefficients are real, then its roots are imaginary.
R : यदि द्विघात समीकरण का विविक्तकर ऋणात्मक है तथा गुणांक वास्तविक हैं, तब इसके मूल काल्पनिक हैं।