This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Lipids present in plasma membrane of cells are not strictly macromolecules, yet they are found in retentate during chemical analysis of living tissues.
A : कोशिकाओं की प्लाज्मा झिल्ली में उपस्थित लिपिड्स सही अर्थ में वृहदअणु नहीं होते हैं, फिर भी ये जीव ऊतकों के रासायनिक विश्लेषण के दौरान धारित में पाए जाते हैं।
R : Cell membrane and membranes of organelles are broken into pieces, and form vesicles which are not water soluble.
R : कोशिका झिल्ली और अंगकों की झिल्लियाँ टुकड़ों में विखंडित हो जाती हैं, तथा पुटिका बनाती हैं जो जल में घुलनशील नहीं होती हैं।