This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : When a plant cell is kept in hypotonic solution, it shrinks.
A : जब किसी पादप कोशिका को अल्पपरासरी विलयन में रखा जाता है तो वह सिकुड़ जाती है।
R : In hypotonic solution, the medium surrounding the cell has a higher water concentration than the cell.
R : अल्पपरासरी विलयन में कोशिका के परिवेशी माध्यम में जल की सांद्रता, कोशिका में उपस्थित जल की सांद्रता से अधिक होती है।