This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : As the rate of general body growth begins to slow down, reproductive tissues begin to mature.
A : जैसे-जैसे शरीर की सामान्य वृद्धि दर धीमी होनी शुरू होती है, जनन ऊतक परिपक्व होना प्रारंभ करते हैं।
R : DNA copying is not accompanied by the creation of an additional cellular apparatus.
R : DNA की प्रतिकृति बनने के साथ-साथ दूसरी कोशिकीय संरचनाओं का सृजन नहीं होता है।