This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : The grazing animals like cows, buffaloes and deer are known as ruminants.
A : गाय, भैंस एवं हिरण जैसे घास खाने वाले जंतु रोमन्थी कहलाते हैं।
R : They quickly ingest, swallow the leafy food and store it in the rumen and chew it later.
R : वे पत्तियों का अंतर्ग्रहण तीव्रता से करके उन्हें निगल लेते हैं और रूमेन में भंडारित कर इसे बाद में चबाते हैं।