This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : A body at rest explodes into two equal parts, then they move with same speed in opposite direction.
A : विराम पर स्थित एक पिण्ड दो समान भागों में विस्फोटित होता है, तब ये समान चाल से विपरीत दिशा में गति करते हैं।
R : Conservation of linear momentum.
R : रेखीय संवेग संरक्षण।