This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : The line joining the planet to the sun sweeps out equal area in equal intervals of time.
A : ग्रह से सूर्य को जोड़ने वाली रेखा समान समयान्तराल में समान क्षेत्रफल घेरती है।
R : The gravitational force between two bodies increases with increase in mass of either of the body.
R : दो पिण्डों के मध्य गुरुत्वाकर्षण बल, किसी भी पिण्ड के द्रव्यमान में वृद्धि करने पर बढ़ता है।