This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : Implants have a similar mode of action as that of oral contraceptive pills.
R : Progestogens alone or in combination with estrogen can be used as implants under the skin.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : अंतर्रोप की कार्य की विधि ठीक ऑरल गर्भनिरोधक गोलियों की भाँति होती है।
R : प्रोजेस्टोजन अकेले या फिर एस्ट्रोजन के साथ इनके संयोजन का उपयोग त्वचा के नीचे अंतर्रोप के रूप में किया जा सकता है।