This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : In plant cells, vacuoles are storage sacs and are full of cell sap.
R : In unicellular organisms like Amoeba, specialised food vacuoles provide turgidity and rigidity to the cell.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : पादप कोशिकाओं में रसधानियाँ, संग्राहक थैलियाँ होती हैं और इनमें कोशिका द्रव्य भरा रहता है।
R : एककोशिकीय जीवों जैसे अमीबा की विशिष्ट खाद्य रसधानियाँ, कोशिका को स्फीति और कठोरता प्रदान करती हैं।