This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : Stomata are present in the plant roots.
R : These are enclosed by two guard cells which are necessary for exchange of gases with the atmosphere.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : रंध्र, पौधों की मूलों में पाए जाते हैं।
R : ये दो रक्षी कोशिकाओं से घिरे होते हैं जो वायुमंडल से गैसों का आदान-प्रदान करने के लिए आवश्यक होती हैं।