This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : When a piece of wire is stretched to triple of its length, then its resistance becomes three times.
R : Resistance of a wire is directly proportional to its length and inversely proportional to its cross-sectional area.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : जब तार के एक टुकड़े को खींचकर इसकी लम्बाई के तीन गुना किया जाता है, तब इसका प्रतिरोध तीन गुना हो जाता है।
R : तार का प्रतिरोध इसकी लम्बाई के समानुपाती तथा इसके अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।