This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : Rate constant of reactions which have low activation energy are more sensitive towards change in temperature as compared to that of reactions with high activation energy.
R : Lower the activation energy faster the reaction.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : निम्न सक्रियण ऊर्जा वाली अभिक्रियाओं का वेग नियतांक ताप में परिवर्तन के प्रति उच्च सक्रियण ऊर्जा वाली अभिक्रियाओं की तुलना में अधिक संवेदी होता है।
R : सक्रियण ऊर्जा कम होने पर अभिक्रिया तीव्रता से होती है।