This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : Kinetic energy of particle remains constant when force acting on particle is perpendicular to velocity.
R : Power delivered to particle is dot product of force and velocity.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : जब कण पर क्रियाशील बल, वेग के लम्बवत् होता है, तब कण की गतिज ऊर्जा नियत रहती है।
R : कण को प्रदान की गई शक्ति, बल तथा वेग का अदिश गुणन होती है।