This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : For a concentration cell the Eocell will always be equal to zero.
A : सांद्रता सेल के लिए E°सेल का मान सदैव शून्य होगा।
R : In concentration cell the same metal-metal ion is used as anode half cell as well as cathode half cell.
R : सांद्रता सेल में एनोड अर्ध सेल व कैथोड अर्ध सेल दोनों के रूप में समान धातु-धातु आयन का उपयोग किया जाता हैं।