This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : In a compound such as carbon dioxide, the ratio of the mass of carbon to the mass of oxygen is always 3 : 6, whatever may be the source of carbon dioxide.
A : कार्बन डाइऑक्साइड का स्त्रोत चाहे कुछ भी हो, कार्बन डाइऑक्साइड यौगिक में कार्बन का द्रव्यमान व ऑक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात सदैव 3 : 6 होता है।
R : In a chemical substance, the elements are always present in definite proportions by mass.
R : एक रासायनिक पदार्थ में तत्व सदैव निश्चित द्रव्यमान अनुपात में उपस्थित होते हैं।