This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : When temperature of a metallic conductor is increased, its resistivity increases.
A : जब एक धात्विक चालक के ताप में वृद्धि की जाती है, तब इसकी प्रतिरोधकता बढ़ती है।
R : The drift velocity of electrons, on increasing the electric field, decreases.
R : विद्युत क्षेत्र में वृद्धि करने पर इलेक्ट्रॉनों का अपवाह वेग घटता है।