This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
13. A : Atoms of different elements join together in definite proportions to form molecules of compounds.
A : भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणु परस्पर निश्चित अनुपात में संयोग करके यौगिक के अणु बनाते हैं।
R : A molecule is the smallest particle of the element that cannot usually exist independently.
R : अणु, तत्व का वह लघुतम कण होता है जिसका सामान्यतः स्वतंत्र अवस्था में अस्तित्व नहीं हो सकता।