This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : A real gas having Z < 1 can be liquified easily than a real gas having Z > 1 under given conditions.
A : Z < 1 वाली एक वास्तविक गैस दी गयी परिस्थितियों में Z > 1 वाली वास्तविक गैस की अपेक्षा आसानी से द्रवित हो सकती है।
R : A real gas having Z < 1 has repulsive forces more dominating than attractive forces.
R : Z < 1 वाली वास्तविक गैस में आकर्षी बलों की अपेक्षा प्रतिकर्षी बल अधिक प्रभावी होते हैं।