This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Insulin can't be orally administered to diabetic people.
A : इंसुलिन, मधुमेही लोगों को मुख से नहीं दिया जा सकता है।
R : Insulin is injected subcutaneously and reaches target site through blood.
R : इंसुलिन को त्वचा के नीचे अंतःक्षेपित किया जाता है तथा रक्त के माध्यम से यह लक्ष्य स्थल तक पहुँचता है।